भागलपुर : भ्रष्टाचार मुक्त भारत मिशन के निदेशक और जनहित पार्टी के बिहार प्रांत उपाधीक्षक डॉक्टर मनीष कुमार मिश्रा के नाम से अज्ञात व्यक्ति ने फर्जी दस्तावेज तैयार कर मालदा मंडल के एक अभियंता के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। इस प्रकरण में डॉक्टर मनीष कुमार मिश्रा ने बताया कि शिकायत में उनके नाम, पते और मोबाइल नंबर का इस्तेमाल किया गया है, लेकिन हस्ताक्षर उनका नहीं है।
डॉ. मनीष कुमार ने इस फर्जीवाड़े के खिलाफ महामहिम राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, रेल मंत्री, बिहार के मुख्यमंत्री सहित केंद्र और राज्य सरकार के वरीय अधिकारियों को आवेदन भेजा है। मुख्यमंत्री ने इस मामले की जांच के आदेश दिए हैं।
डॉ. मिश्रा ने जानकारी दी कि यह फर्जी आवेदन चार दिसंबर को भागलपुर पोस्ट ऑफिस से पोस्ट किया गया। पुलिस को मामले की जानकारी देकर सीसीटीवी फुटेज की मदद से अज्ञात आरोपी की पहचान की जा रही है।
इस मामले में मालदा मंडल के अधिकारियों ने भी डॉ. मनीष कुमार को आश्वासन दिया है कि फर्जीवाड़ा करने वाले अपराधियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा। भ्रष्टाचार मुक्त भारत मिशन के सदस्य भी इस दौरान उनके साथ मौजूद थे।