भागलपुर : सुल्तानगंज प्रखंड के मिरहट्टी पंचायत के पास बन रहे फोरलाईन निर्माण कार्य में अंडरपास नहीं बनने से हजारों किसानों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। शनिवार को मिरहट्टी पंचायत के किसानों ने एकजुट होकर फोरलाईन निर्माण कार्य को बंद करा दिया।
जन संसद के संरक्षक अजीत कुमार ने किया समर्थन
किसानों की मांग का समर्थन करते हुए जन संसद के संरक्षक अजीत कुमार ने उच्च अधिकारियों से दूरभाष पर बातचीत कर अंडरपास निर्माण की मांग की। किसानों का कहना है कि अंडरपास नहीं बनने से उनकी खेती बुरी तरह प्रभावित हो रही है।
जिला परिषद सदस्य ने रखी आपत्ति
जिला परिषद सदस्य अरुण दास ने मीडिया को बताया कि अंडरपास की मांग को लेकर जिला पदाधिकारी को पहले ही लिखित आवेदन दिया गया था, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। उन्होंने कहा कि पुल-पुलिया के निर्माण में भी खामियां हैं, जिससे पानी की निकासी बंद हो गई है। इससे हजारों एकड़ फसल बर्बाद हो रही है।
किसानों का कहना है कि जब तक उनकी मांग पूरी नहीं होती, वे फोरलाईन निर्माण कार्य को शुरू नहीं होने देंगे। इस विरोध प्रदर्शन में हजारों किसान मौजूद थे।