नवगछिया : सीपीएल क्रिकेट टूर्नामेंट खरीक के फाइनल मुकाबला किंग्स इलेवन गणेशपुर बनाम स्टार क्लब जमालदीपुर के बीच खेला गया.टॉस किंग्स इलेवन गणेशपुर टीम ने जीता और पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला किया.
निमंत्रण मिलने के बाद बल्लेबाजी करने उतरी स्टार क्लब जमालदीपुर की टीम ने कप्तान वार्नर के 75 रन के बदौलत टी20 मुकाबले में निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 192 रन बनाया.
जबाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी किंग्स इलेवन गणेशपुर की टीम ने गौतम कुमार के 4 विकेट और 70 रन के दम पर 18 ओवर 2 गेंद में 7 विकेट पर 193 रन बना कर रोमांचक फाइनल मुकाबले पर जीत हासिल किया.
किंग्स इलेवन गणेशपुर के खिलाड़ी को मैन ऑफ द सीरीज औरमैच ऑफ द मैच 4 विकेट और 70 रन बनाने वाले गौतम कुमार को दिया गया.
मुख्य अतिथि के रूप में वीरेंद्र कुमार मंडल और जिला प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारी आज़ाद अंसारी ने फीता काटकर फाइनल मुकाबले का उद्घाटन किया.
विजेता टीम के कप्तान गौतम कुमार और टीम मालिक रवि राज को सीपील टूर्नामेंट के आयोजन करता दीपक कुमार ने शील्ड के साथ 10 हजार रूपए पारितोषिक के रूप में नगद र दिया.
उपविजेता को नगद 5 हजार रुपये दिया गया.निर्णायक भूमिका में इकबाल काशिम और धीरज कुमार ने किया कॉमेंटेटर नैमुल हक और नीतीश कुमार ने किया.