नवगछिया नेहरू युवा क्लब, भागलपुर द्वारा लगोरी संघ नवगछिया के तत्वावधान में 20 और 21 दिसंबर 2024 को दो दिवसीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में छह बालक और दो बालिका टीमों ने भाग लिया। कबड्डी (बालक/बालिका), बैडमिंटन, 100 मीटर दौड़ और लगोरी जैसे खेलों में जोरदार मुकाबले हुए।
कबड्डी प्रतियोगिता
बालक वर्ग में खगड़िया की टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि नवगछिया दूसरे स्थान पर रही। बालिका वर्ग में भी खगड़िया ने अपनी उत्कृष्टता दिखाई।
बैडमिंटन प्रतियोगिता
बैडमिंटन में खगड़िया की टीम ने बाजी मारी, जबकि नवगछिया की टीम को दूसरा स्थान मिला।
लगोरी प्रतियोगिता
बालिका वर्ग में नवगछिया ने खगड़िया को 2-0 से हराकर प्रथम स्थान प्राप्त किया। बालक वर्ग में छह टीमों के बीच रोमांचक मुकाबले हुए। सेमीफाइनल में नवगछिया, भागलपुर, प्रेसीडेंसी स्कूल और खगड़िया ने जगह बनाई। फाइनल में नवगछिया ने भागलपुर को 2-1 से हराकर खिताब अपने नाम किया।
पुरस्कार वितरण और विशेष उपाधियां
- बेस्ट ब्रेकर: भागलपुर के मिथुन कुमार
- बेस्ट हीटर: नवगछिया के चंदन कुमार
विजेता टीम को पकरा पंचायत के पंचायत समिति सदस्य धीरेन्द्र सिंह उर्फ टुन्नी सिंह ने पुरस्कार प्रदान किया । उपविजेता टीम को नेहरू युवा क्लब के मृत्युंजय सिंह और लगोरी संघ नवगछिया के पदाधिकारियों ने सम्मानित किया।
मौके पर उपस्थित प्रमुख व्यक्तित्वों में कला मंच के प्रांत सह संयोजक विश्वास वैभव, रिचि रिचर्ड्सन प्रभाकर नगर उपाध्यक्ष श्री ओम सिंह, सुभम कुमार, प्रेम प्रकाश सिंह, बमबम सिंह, राजेश झा सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे।