5
(1)

पीड़ित किसान ने अंचलाधिकारी एवं थानाध्यक्ष से लगाया न्याय की गुहार

नवगछिया। झंडापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत नन्हकार जयरामपुर निवासी किसान सागर शर्मा पिता स्व छोटेलाल शर्मा ने खगरिया जिलांतर्गत बेलदौर थाना क्षेत्र के सकरोहर मौजा स्थित कबाला जोत जमीन पर अपराधियों व दबंगों के कब्जे से मुक्त कराने को लेकर बेलदौड़ अंचलाधिकारी एवं थाना में आवेदन देकर ऊचित न्याय की गुहार लगाया है। पीड़ित किसान ने आवेदन में लिखा है कि सकरोहर मौजा स्थित खाता 00, खसरा 1626, रकवा 0 एकड़ 77 डिसमिल एवं खाता 537, खसरा 1626, रकवा 17 कट्ठा 14 धुर मेरे कबाला जमीन पर बेलदौड़ थाना क्षेत्र के सकरोहर निवासी अभियूक्त शंभु शर्मा, चुहालाल शर्मा, सीताराम शर्मा, मिथलेश शर्मा, विलास शर्मा, कैलाश शर्मा, गुजो शर्मा और लेधो शर्मा के द्वारा उक्त जमीन पर कुछ वर्षों से जबरन कब्जा कर लिया गया है। अभियुक्तों के द्वारा उक्त जमीन बटेदारी पर बोता आ रहा था किंतु कुछ वर्षों से उनलोगों के द्वारा न तो मुझे फसल दिया जाता है और न ही जमीन पर चढ़ने दिया जा रहा है

।लिखा है कि वर्ष 1992 ई में उक्त खाता खसरा का जमीन मेरे पिता स्व छोटेलाल शर्मा के द्वारा कबाला लिया गया है। जिसका लगान रसीद छोटेलाल शर्मा एवं भुरुकदेव उर्फ भूदेव शर्मा के नाम से शुरु से अबतक कट रहा है। जमीन का सारा कागजात रहने के बावजूद उपरोक्त दबंगो के द्वारा हथियार व लाठी के बल पर कब्जा कर लिया गया है। जब भी जमीन पर जाता हूँ या उन दबंगों से फसल की मांग करता हूँ तो लाठी और ग़ोली से बात करता है और मारपीट पर उतारू हो जाता है। भयवश जमीन पर नही जा पाता हूँ। पीड़ित किसान ने इस मामले को थाना स्तरीय शनिवारीय जनता दरबार मे सुनवाई करने एवं न्यायोचित कार्यवाई की गुहार प्रशासन से लगाया है। किसान ने कहा अगर उन दबंगों के पास उक्त खाता खसरा का कोई भी कागजात है तो प्रशासन के समक्ष प्रस्तुत करें और जांच कराएं, इससे मामला पूरी तरह स्पष्ट हो जाएगा। बेलदौर अंचलाधिकारी अमित कुमार ने कहा कि शनिवारीय जनता दरबार में दोनो पक्षों को नोटिश कर कागजात की जांच व सुनवाई के लिए बुलाया जाएगा।

Aapko Yah News Kaise Laga.

Click on a star to rate it!

Average rating 5 / 5. Vote count: 1

No votes so far! Be the first to rate this post.

Share: