5
(1)

नवगछिया। परवत्ता थाना क्षेत्र के गरैया निवासी राजेश ठाकुर साइबर ठगी का शिकार हो गए। ठगों ने उनके खाते से 45,440 रुपये की ठगी कर ली। पीड़ित ने नवगछिया साइबर थाना में आवेदन देकर अपने रुपये वापस दिलाने की मांग की है।

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का बहाना

राजेश ठाकुर ने बताया कि 21 दिसंबर की सुबह करीब 10:30 बजे उनके मोबाइल नंबर पर तीन अज्ञात नंबरों – 7632010067, 8967458678 और 6205797178 – से कॉल आया। कॉल करने वाले ने खुद को ब्लॉक कार्यालय का कर्मी बताते हुए कहा कि उनका प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का पैसा रुका हुआ है।

कॉल करने वाले ने खाते की जांच करने या “एनीडेस्क” ऐप का नंबर देने की बात कही। ठगों के झांसे में आकर राजेश ठाकुर ने एनीडेस्क नंबर साझा कर दिया। इसके तुरंत बाद उनके खाते से दो बार में 2,001 रुपये और 43,439 रुपये, कुल मिलाकर 45,440 रुपये निकाल लिए गए।

साइबर हेल्पलाइन पर की शिकायत

ठगी का पता चलते ही राजेश ठाकुर ने 1930 पर शिकायत दर्ज कराई और नवगछिया साइबर थाना को भी आवेदन दिया है। उन्होंने रुपये की रिकवरी की गुहार लगाई है।

सावधानी बरतने की अपील

पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि वे अनजान कॉल या किसी ऐप से संबंधित जानकारी साझा करने से बचें। साइबर अपराधी विभिन्न योजनाओं का बहाना बनाकर लोगों को ठग रहे हैं।

Aapko Yah News Kaise Laga.

Click on a star to rate it!

Average rating 5 / 5. Vote count: 1

No votes so far! Be the first to rate this post.

Share: