नवगछिया : सेंट केरेंस ( अब पार्थ इंटरनेशनल स्कूल ) नारायणपुर में रविवार को महान गणितज्ञ रामानुजन के जन्मदिवस सह राष्ट्रीय गणित दिवस पर विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. जवाहर नवोदय विद्यालय नगरपारा के प्राचार्य रोशन लाल , शिक्षक अमूल्य कुमार वर्मा व लाइब्रेरियन अजीत कुमार ने विद्यालय के प्रधानाध्यापक एलएस आंबस्कर के साथ प्रदर्शनी का अवलोकन किया. नवोदय के प्राचार्य रोशन लाल ने कहा कि बच्चों ने साइंस और मैथ के गुढ़ रहस्यों को सजाकर माॅडल के रूप में प्रदर्शित कर खुद की वैज्ञानिक सोच से अवगत कराया है.
शिक्षक पिंटू कुमार ने बताया कि बच्चों ने प्रदर्शनी में जल संचयन , बिजली प्रबंधन सह अलार्म , कृषि कार्य मे ड्रिप सिंचाई से पौधे तक जल पहुंचाने की व्यवस्था, वॉटर फिल्टर , कचरा प्रबंधन , हाई पावर इलेक्ट्रीसीटी , सौर मण्डल व सौर ऊर्जा आदि का प्रदर्शनी लगाया. कुमारी रिया भारती, सक्षम सिंह, शुभम कुमार, अलका अदिति आंबस्कर सहित अन्य बच्चों ने पांच से छह छात्रों की टीम बनाकर अलग अलग माॅडल बनाकर प्रदर्शित किया. मौके पर संजीव कुमार, किशोर कुमार, मोना कुमारी, मनोज कुमार सिंह, धर्मेंद्र कुमार, प्रियरंजन कुमार, सुनील कुमार शर्मा, प्रीतम कुमार (लेखापाल) , अभिभावक में खुशबू कुमारी सहित अन्य लोग मौजूद थे.