नवगछिया। प्रशासन की सख्ती के बाद नवगछिया में लोग स्वयं अपने घरों को तोड़कर रेलवे ओवर ब्रिज (आरओबी) के संपर्क पथ के लिए सड़क को अतिक्रमणमुक्त कर रहे हैं। सोमवार को अनुमंडल अस्पताल रोड पर प्रशासन द्वारा अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई के बाद अन्य स्थानों पर भी यह प्रक्रिया तेज हो गई है।
17 लोगों को चिह्नित किया गया
आरओबी निर्माण में बाधा बन रहे अतिक्रमण को लेकर अमीन द्वारा नापी करवाई गई और सीमांकन किया गया। इसमें 17 लोगों को चिह्नित किया गया, जिन्होंने दुकान, दीवार, और छज्जे बढ़ाकर अतिक्रमण किया था। नवगछिया के सीओ ने कई बार अतिक्रमणकारियों को नोटिस जारी किया था, लेकिन इसके बावजूद लोगों ने अतिक्रमण नहीं हटाया।
20 दिसंबर तक मिला समय
प्रशासन से समय की मांग करने पर अधिकारियों ने 20 दिसंबर तक की मोहलत दी। इसके बाद अधिकांश लोगों ने स्वेच्छा से अपने घर और अन्य निर्माणों को हटाना शुरू कर दिया।
आरओबी निर्माण में तेजी की उम्मीद
नवगछिया समपार फाटक के पास आरओबी का निर्माण हो रहा है, लेकिन संपर्क पथ का निर्माण अतिक्रमण के कारण बाधित था। अब अतिक्रमण हटने से आरओबी निर्माण में तेजी की उम्मीद की जा रही है।
प्रशासन ने इस पहल को सराहा है और जनता से सहयोग बनाए रखने की अपील की है।