नवगछिया। जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग भागलपुर 24 दिसंबर यानी आज राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस मना रहा है। उल्लेखनीय है कि उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम 24 दिसंबर 1986 को पारित हुआ था। इसलिए 24 दिसंबर को संपूर्ण भारत में ग्राहक दिवस के रूप में मनाया जा रहा है। अधिकाधिक ग्राहकों की सहभागिता के लिए अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत के साथ ग्राहक प्रबोधन को सरकारी अवकाश के दिन 25 दिसंबर को किया गया है। कार्यक्रम स्थल आनंदराम ढानढानिया सरस्वती विद्या मंदिर भागलपुर में दोपहर 2.30 बजे से रखा गया है।
जिला आयोग पूर्णिया एवं भागलपुर के सदस्य इसके मुख्य वक्ता होंगे। अधिक जानकारी 9444621101/9934413150 पर प्राप्त की जा सकती है। स्मरण हो कि राज्यपाल बिहार 14 नवंबर को भागलपुर के टाउन हॉल में ग्राहक उद्बोधन का शंखनाद कर चुके हैं। ग्राहक पंचायत के प्रांत सचिव ने कहा कि ग्राहक पंचायत पूरे देश के सभी राज्यो में 400 से अधिक जिलों में और 300 से अधिक तहसील में “ग्राहक पंचायत टोली” सक्रियता से कार्यरत है। अरविन्द कुमार सिंह अध्यक्ष, जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग द्वारा यह जानकारी उपलब्ध कराई गई।