नवगछिया। कुंभ मेले को ध्यान में रखते हुए रेल मंत्रालय ने विभिन्न रूटों पर कुंभ मेला स्पेशल ट्रेनों के परिचालन का निर्णय लिया है। कटिहार-बरौनी रेलखंड पर भी ट्रेन संख्या 05811/05812 नाहरलगुन-टूंडला-नाहरलगुन स्पेशल ट्रेन का परिचालन होगा, जिसका ठहराव नवगछिया स्टेशन पर भी होगा।
नाहरलगुन से यह ट्रेन 9 और 25 जनवरी, 8 और 22 फरवरी को दोपहर 2:30 बजे प्रस्थान करेगी और तीसरे दिन सुबह 6:30 बजे टूंडला पहुंचेगी। ट्रेन नवगछिया स्टेशन पर अगले दिन सुबह 9:45/9:47 बजे रुकेगी।
टूंडला से ट्रेन 11 और 27 जनवरी, 10 और 24 फरवरी को सुबह 11:20 बजे प्रस्थान करेगी और तीसरे दिन सुबह 5:50 बजे नाहरलगुन पहुंचेगी। नवगछिया स्टेशन पर यह अगले दिन सुबह 9:00/9:02 बजे रुकेगी।
इस स्पेशल ट्रेन का ठहराव हारमती, रंगापारा नॉर्थ, न्यू मिसामरी, उदलगुड़ी, रंगिया, नलबारी, बरपेटा रोड, न्यू बंगाईगांव, कोकराझार, न्यू कोचबिहार, न्यू जलपाईगुड़ी, किशनगंज, कटिहार, नवगछिया, खगड़िया, बेगूसराय, बरौनी, हाजीपुर, पाटलिपुत्र, दानापुर, आरा, बक्सर, पं. दीनदयाल उपाध्याय जं, मिर्जापुर, प्रयागराज, फतेहपुर, गोविंदपुरी और इटावा स्टेशनों पर होगा।
इस ट्रेन में यात्रियों की सुविधा के लिए सेकंड एसी के 2, थर्ड एसी के 6, स्लीपर कोच के 7 और जनरल के 4 कोच उपलब्ध रहेंगे।
नवगछिया रेलवे सलाहकार समिति के सदस्य मुकेश राणा ने रेल मंत्रालय का आभार व्यक्त करते हुए बताया कि कुंभ मेले को देखते हुए इस रूट पर और भी स्पेशल ट्रेनों के परिचालन की योजना है। उन्होंने कहा कि इस निर्णय से क्षेत्र के यात्रियों को सुविधा मिलेगी और धार्मिक यात्रा सुगम होगी।
कुंभ मेला स्पेशल ट्रेन के परिचालन से नवगछिया सहित पूरे क्षेत्र के श्रद्धालुओं को प्रयागराज और अन्य धार्मिक स्थलों तक पहुंचने में बड़ी सुविधा मिलेगी। ट्रेन का ठहराव और समय क्षेत्रीय यात्रियों के लिए लाभकारी साबित होगा।