भागलपुर के सुल्तानगंज स्थित अजगैबीनाथ धाम में गंगा रिवर फ्रंट निर्माण को लेकर विधायक प्रोफेसर ललित नारायण मंडल के आवास पर एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में सामाजिक कार्यकर्ता, राजनैतिक संगठनों के प्रतिनिधि, गंगा रिवर फ्रंट निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता, इंजीनियर, सहायक अभियंता सहित कई प्रमुख लोग शामिल हुए।
इस परियोजना के तहत 164 करोड़ रुपये की लागत से कृष्णगढ़ मोड़ से अजगैबीनाथ गंगा घाट तक एक किलोमीटर लंबा सीढ़ी घाट बनाया जाएगा। इसमें कांवरियों के लिए सड़क, चेंजिंग रूम, सीढ़ियां, सौंदर्यीकरण और रोशनी की आधुनिक व्यवस्था होगी। यह परियोजना मार्च 2026 तक पूरी होने की योजना है।
बैठक में भाजपा नेता नवीन कुमार बन्नी, नीरंजन सर, शैलेश कुमार, लोजपा युवा जिला अध्यक्ष मनीष कुमार, जदयू नगर अध्यक्ष मनीष कुमार, विनय सिंह, प्रोफेसर संतलाल मंडल, मिथिलेश कुमार चौधरी, जनार्दन मंडल और नंद किशोर मंडल सहित अन्य प्रमुख लोग उपस्थित रहे।