नवगछिया। नवगछिया और खगड़िया वन विभाग की टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए पसराहा से दो शिकारी को गिरफ्तार किया है। इनके पास से कूट सरार, व्हाइट आयड पोचार्ड, कुर्चिया बत्तख, वुड सैंडपीपर और भूरा चौबाहा प्रजाति के चार प्रवासी पक्षी बरामद किए गए। इन पक्षियों का शिकार वन्य जीव संरक्षण अधिनियम के तहत गैरजमानती और संज्ञेय अपराध की श्रेणी में आता है।
शिकारी की पहचान और गिरफ्तारी
गिरफ्तार आरोपितों की पहचान खगड़िया पसराहा के रहने वाले सुखी मुनि और रमण कुमार के रूप में हुई है। वन विभाग को सूचना मिली थी कि पसराहा चौक के पास प्रवासी पक्षियों का शिकार किया जा रहा है। सूचना की पुष्टि के बाद नवगछिया और खगड़िया वन विभाग की टीम ने संयुक्त छापेमारी की और दोनों आरोपितों को मौके से गिरफ्तार किया।
रेस्क्यू ऑपरेशन और बरामदगी
रेस्क्यू ऑपरेशन में अमन कुमार, रौशन कुमार, अवधेश कुमार, अरुण कुमार, और शिवानी कुमारी जैसे वनरक्षियों ने अहम भूमिका निभाई। गिरफ्तार शिकारी के पास से चार प्रवासी पक्षियों को सुरक्षित बरामद किया गया। वन विभाग ने इन पक्षियों को जंगलों में छोड़ दिया, ताकि वे अपनी प्राकृतिक आवास में सुरक्षित रह सकें।
पुलिस को सौंपे गए शिकारी
वन विभाग की टीम ने आरोपितों को पसराहा थाना पुलिस के हवाले कर दिया। नवगछिया वन विभाग ने स्पष्ट किया है कि प्रवासी पक्षियों का शिकार वन्य जीव संरक्षण अधिनियम का गंभीर उल्लंघन है और इस पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
प्रवासी पक्षियों की सुरक्षा पर जोर
इस कार्रवाई से यह संदेश जाता है कि वन्य जीवों की सुरक्षा और संरक्षण के प्रति वन विभाग पूरी तरह प्रतिबद्ध है। प्रवासी पक्षियों का शिकार न केवल कानून का उल्लंघन है, बल्कि पर्यावरणीय संतुलन के लिए भी घातक है।