नवगछिया। नवगछिया थाना क्षेत्र के श्रीपुर निवासी पंकज प्रसाद सिंह की पुत्री बबली कुमारी के साथ एटीएम बदलकर 50 हजार रुपये की अवैध निकासी का मामला सामने आया है। इस संबंध में बबली कुमारी ने नवगछिया थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है।
बबली कुमारी ने बताया कि वह 23 दिसंबर को अपने जीजा वरुण कुमार का एटीएम कार्ड लेकर नवगछिया स्थित सेंट्रल बैंक के एटीएम से पैसे निकालने गई थी। एटीएम पर एक लड़का पीछे खड़ा था, जिसने मदद का बहाना कर उसका एटीएम कार्ड बदल लिया। जब बबली ने पैसे निकालने की कोशिश की, तो पैसा नहीं निकला।
इसके बाद वह एटीएम से बाहर आ गई। थोड़ी देर बाद उसके जीजा के मोबाइल पर 50 हजार रुपये की निकासी के मैसेज आने लगे।
पैसे निकाले जाने की जानकारी के बाद वरुण कुमार ने तत्काल अपने खाते को लॉक करवा दिया। जब बदले हुए एटीएम कार्ड की जांच की गई, तो वह कार्ड राजमनी देवी के नाम का निकला।
इस धोखाधड़ी की घटना के बाद नवगछिया थाना की पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और उस युवक की पहचान करने का प्रयास कर रही है, जिसने मदद के बहाने यह धोखाधड़ी की।
पुलिस ने लोगों को एटीएम कार्ड का उपयोग करते समय सतर्क रहने की सलाह दी है। अजनबियों से मदद लेने से बचने और एटीएम से लेन-देन के समय गोपनीयता बनाए रखने की अपील की गई है।