नवगछिया : सत्संग के दूसरे दिन स्वामी रघुनंदन महाराज के प्रवचनों से श्रद्धालु हुए मंत्र मुग्ध. संतमत सत्संग के दूसरे दिन पूर्व विधायक बीमा भारती, जिला परिषद सदस्य रानी भारती एवं जिला परिषद सदस्य एवं विधायक प्रतिनिधि प्रतिमा कुमारी ने भी सत्संग में पहुंचकर स्वामी हरि नंदन महाराज से आशीर्वाद लिए एवं उनके अमृतवाणी से लाभ उठाई. जानकारी देते हुए सत्संग के अध्यक्ष पूर्व सरपंच नंदकिशोर मंडल, सचिव अजीत कुमार शर्मा, कोषाध्यक्ष महेश शर्मा ने बताया कि कल सत्संग की समाप्ति होगी. सत्संग में पहुंचकर श्रद्धालुओं ने सत्संग की महिमा को जाना. स्वामी हरि नंदन महाराज ने कहा जिस तरह से शबरी ने राम को पाने के लिए दिन-रात भजन सत्संग किया इस तरह से मनुष्य को भी मनुष्य तन पाने के लिए सत्संग भजन करते रहना चाहिए.