नवगछिया के इस्माइलपुर थाना क्षेत्र के जाह्वी चौक के पास टोटो पलटने से चार लोग घायल हो गए। घायल व्यक्तियों में टोटो चालक कन्हैया सिंह (हरनाथचक निवासी), शिक्षिका नेहा कुमारी, अंकित कुमारी और शिक्षक मु. सातिर शामिल हैं।
घटना के बाद सभी घायलों को इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल नवगछिया ले जाया गया। टोटो चालक कन्हैया सिंह की हालत गंभीर होने के कारण उन्हें बेहतर इलाज के लिए भागलपुर अस्पताल रेफर किया गया। दुर्घटना के कारणों का पता लगाया जा रहा है।