


नवगछिया। झंडापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत जयरामपुर निवासी बिट्टू कुमार पिता स्व सदानंद कुमर ने गाली-गलौज एवं मारपीट को लेकर झंडापुर थाना में आवेदन दिया है। आवेदन में लिखा है कि 24 दिसंबर की शाम करीब 5 बजे अपनी कार से जयरामपुर काली मंदिर पहुंचे जहां सामने खड़ी वाहन को देख हॉर्न बजाए की अचानक शैलेश कुमर, संतोष कुमर पिता शंभु कुमर और शंभु कुमर पिता स्व परमेश्वर कुमर एकमत होकर गाली-गलौज करने लगा। कहने लगा बहुत गाड़ी वाला बनता है। उपरोक्त ने घूंसा फाइट से मारपीट करते हुए गाड़ी से खींचकर जमीन पर गिरा दिया और लात घूंसों से बेरहमी से मारपीट कर जख्मी कर दिया। स्थानीय लोगो के बीचबचाव के बाद किसी तरह उसके चंगुल से छूटकर निकला और थाना पहुंचा। मारपीट के कारण सर में और पूरे शरीर मे बेचैन दर्द है। बिहपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज कराया गया। थानाध्यक्ष विश्वबंधु कुमार ने कहा, आवेंदन मिला है पुलिस मामले की जांच कर रही है।

