बाल भारती स्कूल में 31 दिसंबर और 1 जनवरी को सजेगा अलौकिक दरबार
नवगछिया। नवगछिया के बाल भारती स्कूल (पोस्ट ऑफिस रोड) में 31 दिसंबर और 1 जनवरी 2025 को 35वां श्री श्याम महोत्सव आयोजित किया जाएगा। आयोजन को लेकर भव्य तैयारियां चल रही हैं। इस अवसर पर बंगाल के कारीगरों द्वारा तैयार किया गया श्याम बाबा का अलौकिक दरबार विशेष आकर्षण का केंद्र होगा।
कार्यक्रम की रूपरेखा:
31 दिसंबर को प्रातः 9 बजे बाबा की ज्योत जलाकर पूजा-अर्चना की जाएगी। दोपहर 12 बजे से कोलकाता से आ रहे धरणीधर दाधीज, विशाल शर्मा और स्पर्श नृत्य नाटिका के सान्निध्य में 201 महिलाओं द्वारा बाबा श्याम का अखंड पाठ किया जाएगा।
1 जनवरी को प्रातः काल से भक्तों के लिए बाबा की ज्योत दर्शन की व्यवस्था होगी। दोपहर 2 बजे से संजय सेन (सूरजगढ़) और हेमंत शर्मा (कोलकाता) के भजन कार्यक्रम में श्यामभक्त श्याम के भजनों पर झूमेंगे।
आयोजन समिति के सदस्य:
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में अध्यक्ष रवि प्रकाश सरार्फ, सचिव वरुण केजरीवाल, कोषाध्यक्ष राकेश भरतिया, उपाध्यक्ष गोविंद केडिया और रूपेश रुंगटा सहित अन्य सदस्यों का विशेष योगदान है। आयोजन में संदीप चिरानिया, मीडिया प्रभारी अशोक केडिया, अनिल केजरीवाल, शंभू रुंगटा, शिव डोकानियां, संतोष यादुका, राकेश चिरानियां, हनी केजरीवाल, कानु चिरानियां, मानष चिरानियां, पूजा रूंगटा, स्वेता बुबना, बीणा सरार्फ, बबीता केडिया, प्रीति चिरानियां, सरिता यादुका, ज्योति चिरानियां और नीतू चिरानियां समेत अन्य भक्तगण भी पूरी लगन से जुटे हुए हैं।
यह महोत्सव न केवल धार्मिक आस्था को प्रबल करेगा, बल्कि नगरवासियों के लिए भक्ति और उल्लास का अद्भुत संगम प्रस्तुत करेगा।