नवगछिया। रंगरा प्रखंड के भवानीपुर गांव में रेलवे केबिन बंद किए जाने को लेकर स्थानीय ग्रामीणों ने विरोध जताया है। ग्रामीणों का कहना है कि रेलवे गुमटी 10 बी बंद होने के कारण उन्हें राष्ट्रीय राजमार्ग 31 (NH31) पर जाने में भारी कठिनाई का सामना करना पड़ेगा।
ग्रामीणों के अनुसार, भवानीपुर के पास स्थित 200 एकड़ से ज्यादा जमीन उनका है, और रेलवे केबिन चालू रहने के कारण वहां का आना-जाना सहज रहता था। अब केबिन बंद होने से यह रास्ता बंद हो जाएगा, जिससे उनकी दैनिक गतिविधियां प्रभावित होंगी।
ग्रामीणों का यह भी कहना है कि केबिन बंद होने से उस रास्ते से आवागमन कम हो जाएगा, और इससे क्षेत्र में आपराधिक घटनाओं में वृद्धि हो सकती है। ग्रामीणों ने बताया कि सोमवार को सुबह 11 बजे एक बैठक आयोजित की गई है, जिसमें सभी ग्रामीण और जनप्रतिनिधि मिलकर यह तय करेंगे कि रेलवे केबिन को फिर से कैसे खोला जाए।
विरोध करने वाले ग्रामीणों में रुपेश कुमार झा, रामजी दास, लालू कुमार, अरविंद झा, रमेश झा, मिथुन कुमार, बहादुर कुमार, उदय यादव, साजन यादव, सुजीत कुमार समेत अन्य लोग शामिल थे।