नवगछिया। रायगढ़ (महाराष्ट्र) में आयोजित 70वीं सीनियर राष्ट्रीय महिला बॉल बैडमिंटन चैंपियनशिप में बिहार टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए तीसरा स्थान प्राप्त किया। इस प्रतियोगिता में बिहार महिला टीम ने अपने खेल कौशल से राज्य का मान बढ़ाया।
सेमीफाइनल में कठिन मुकाबला:
बिहार टीम को सेमीफाइनल में उपविजेता तमिलनाडु से कड़े संघर्ष के बाद 27-35, 30-35 के स्कोर से हार का सामना करना पड़ा। हालांकि, अंकों के आधार पर टीम ने तीसरे स्थान पर कब्जा जमाया।
खिलाड़ियों का प्रदर्शन:
बिहार की ओर से कप्तान प्रिया सिंह के नेतृत्व में वंदना कुमारी, युक्ता रानी, पूनम कुमारी, कविता कुमारी, सोनाली घोष, निधि कुमारी, और अभिलाषा कुमारी ने अद्वितीय खेल कौशल का प्रदर्शन किया।
प्रिया सिंह को ‘स्टार प्लेयर ऑफ इंडिया’ अवार्ड:
कप्तान प्रिया सिंह के शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हें चैंपियनशिप का ‘स्टार प्लेयर ऑफ इंडिया’ पुरस्कार प्रदान किया गया, जो राज्य के लिए गर्व का क्षण बना।
बधाइयों का दौर:
बिहार महिला टीम और प्रिया सिंह की इस उपलब्धि पर बिहार बॉल बैडमिंटन संघ के अध्यक्ष एवं विधान परिषद सदस्य प्रो. नवल किशोर यादव, उपाध्यक्ष प्रो. सुहेली मेहता, मिथिलेश कुमार मंडल, संघ के निदेशक पवन कुमार केजरीवाल, राज्य सचिव गौरी शंकर, प्रवक्ता ज्ञानदेव कुमार, संयुक्त सचिव मिताली मित्रा, रंजन कुमार गुप्ता, राकेश रंजन, अनामिका पासवान, पटना जिला सचिव डॉ. अरुण दयाल, सीनियर खिलाड़ी दीपक प्रकाश रंजन, तकनीकी चेयरमैन दीपक सिंह कश्यप, तकनीकी पदाधिकारी संतोष शर्मा और शिव नारायण पाल ने टीम को बधाई दी।
सम्मान समारोह की घोषणा:
संघ ने घोषणा की कि कांस्य पदक जीतने वाली सभी खिलाड़ियों, प्रशिक्षक और प्रबंधक को जल्द ही बिहार बॉल बैडमिंटन संघ की ओर से सम्मानित किया जाएगा।
यह उपलब्धि न केवल खिलाड़ियों की मेहनत का प्रमाण है, बल्कि बिहार में खेलों के विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम भी है।