भागलपुर : सुल्तानगंज के कृष्णानंद स्टेडियम में रविवार को अपदा मित्र संगठन की एक दिवसीय बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता संगठन के सदस्यों पिंटू कुमार और मुन्ना कुमार ने की। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में अपदा मित्र जिला अध्यक्ष अंकित कुमार, जिला सचिव नवनीत कुमार पाण्डेय और भागलपुर के महानिदेशक मुख्तार खान मौजूद थे।
कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथियों को बुके और फूलमाला पहनाकर सम्मानित किया गया। बैठक में आपदा प्रबंधन और इससे जुड़ी समस्याओं पर चर्चा की गई। मुख्य अतिथि अंकित कुमार ने सभी अपदा मित्रों को आपदा के दौरान तत्परता और सजगता से कार्य करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि संगठन के सभी सदस्य समाज के लिए एक बड़ी जिम्मेदारी निभा रहे हैं और इसे पूरी निष्ठा से करना होगा।
आपदा से बचाव के निर्देश:
जिला सचिव नवनीत कुमार पाण्डेय ने आपदा के समय बचाव के तरीकों पर विस्तार से चर्चा की और सदस्यों को जागरूक किया। महानिदेशक मुख्तार खान ने बताया कि अपदा मित्र संगठन का उद्देश्य आपदा के समय तत्काल राहत पहुंचाना और लोगों की जान-माल की सुरक्षा करना है। उन्होंने सदस्यों को तकनीकी प्रशिक्षण प्राप्त करने की आवश्यकता पर बल दिया।
सदस्यों की सक्रिय भागीदारी:
बैठक में प्रखंड अध्यक्ष मंटू कुमार के साथ अन्य प्रमुख सदस्य, जिनमें शशि भूषण कुमार, विपिन कुमार, मनीष कुमार, सन्नी कुमार, पप्पू कुमार, चुन-चुन कुमार, चरणजीत कुमार, रोहित कुमार और राजु दास शामिल थे, उपस्थित रहे। सभी सदस्यों ने बैठक में अपनी सक्रिय भागीदारी निभाई और संगठन की कार्यशैली को और अधिक प्रभावी बनाने पर चर्चा की।
कार्यक्रम का समापन धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ, जिसमें संगठन के सदस्यों ने आपदा प्रबंधन को लेकर अपनी प्रतिबद्धता दोहराई।