भागलपुर के युएन धनपाल टोला उच्च विद्यालय, बाखरपुर (पिरपैंती) के 10वीं और 12वीं के छात्रों का प्रवेश पत्र अब तक जारी नहीं किया गया है। इसको लेकर आज छात्रों ने जिला शिक्षा पदाधिकारी राजकुमार शर्मा के कार्यालय में आवेदन दिया।
छात्र-छात्राओं ने बताया कि उन्होंने सेंटअप परीक्षा दी थी, लेकिन अब तक उनकी उत्तर पुस्तिकाएं जांची नहीं गई हैं। छात्रों का आरोप है कि विद्यालय के प्रभारी प्रधानाचार्य रीति ने उत्तर पुस्तिकाओं को कमरे में बंद कर रखा है और बिना छुट्टी लिए स्कूल नहीं आ रहे हैं।
छात्राओं ने कहा कि विद्यालय के शिक्षकों के आपसी विवाद का खामियाजा उन्हें भुगतना पड़ रहा है।
इस मामले पर जिला शिक्षा पदाधिकारी ने कहा कि छात्रों का आवेदन मिला है। मामले की जांच की जाएगी और मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में वह कमरा खोला जाएगा, जहां उत्तर पुस्तिकाएं बंद हैं।