5
(1)

नवगछिया। बिहपुर विधायक ई शैलेंद्र के बयानबाजी के विरोध में सोमवार को राष्ट्रीय जनता दल के कार्यकर्ताओं ने बिहपुर शहीद गेट से बिहपुर रेलवे स्टेशन गोलंबर तक विरोध प्रदर्शन करते हुए जमकर नारे लगाए। पुतला दहन का नेतृत्व जिलाध्यक्ष अलख निरंजन पासवान, प्रखंड अध्यक्ष किशोर सिंह यादव, राजद नेता अवनीश कुमार, युवा अध्यक्ष अमन आनंद, गौतम प्रीतम, महमूद गजनवी ने कहा बिहपुर विधायक ई शैलेंद्र सामाजिक न्याय के विरोधी है। किसी भी दल व समाज के बारे में अपशब्द कहना अपराधिक घटना है।

पार्टी जल्द ही मुकदमा करने जा रही है। विधायक हताश है और मानसिक रूप से दिवालियापन का शिकार है। राजद नफरती बयान को लेकर आम जन तक पहुँचेगी। जिलाध्यक्ष ने कहा, 31 दिसंबर यानी आज दोपहर 01 बजे बापू चौक मधुरापुर नारायणपुर में और संध्या 4 बजे ऊर्दू चौक खरीक में भाजपा विधायक ई शैलेंद्र का पुतला दहन व विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। मौके पर प्रखंड अध्यक्ष केदार शर्मा, सुमन यादव, खुर्शीद आलम, मो पुतुल, विद्यानंद पासवान, मो सत्तार, संजीव कुमार, कौशल कुमार, विनोद निषाद, शंकर सहनी, नसीब रविदास, जावेद, हसबूल, योगेंद्र पंडित, हामिद सहित कई अन्य शामिल थे।

Aapko Yah News Kaise Laga.

Click on a star to rate it!

Average rating 5 / 5. Vote count: 1

No votes so far! Be the first to rate this post.

Share: