नवगछिया। पुलिस अधीक्षक पुरन कुमार झा के निर्देशन में रविवार को चलाये गये विशेष समकालीन अभियान के तहत नवगछिया जिलांतर्गत कुल 14 अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया साथ ही 56 वारंटों का निष्पादन किया गया। एसपी पुरन कुमार झा ने सोमवार को पत्रकारों को बताया कि न्यायालय दंडाधिकारी द्वितीय नवगछिया का जीआर नंबर 1288/14 के एनबीडब्लू वारंटी नवगछिया थाना क्षेत्र के श्रीपुर निवासी अखिलेश सिंह पिता रामरूप सिंह को उसके घर से गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया। वही न्यायालय दंडाधिकारी द्वितीय नवगछिया का जीआर नंबर 1384/12 के एनबीडब्लू वारंटी नवगछिया के सिमरा निवासी फिरो बैठा पिता मो जहिर बैठा को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया।
कोट ऑफ एसीजेएम प्रथम नवगछिया का जीआर नंबर 440/08 डीबी नंबर 333/19 के एनबीडब्लू वारंटी गोपालपुर थाना क्षेत्र के मकड़ी टोल निवासी पप्पु सिंह पिता स्व ललीत सिंह को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया। कोट ऑफ एसीजेएम नवगछिया का जीआर नंबर 310/15 डीबी नंबर 1111/13/11 / 2024 के एनबीडब्लू वारंटी गोपालपुर निवासी मुकेश मंडल पिता स्व वैशाखी मंडल को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया।
न्यायालय दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी जीआर नंबर 83/13 के बीडब्लू वारंटी रँगरा थाना क्षेत्र के शाहूटोला भवानीपुर निवासी अशोक सिंह पिता स्व सरयुग साह, एसटी नंबर 6823/23 के अभियुक्त रँगरा निवासी राहुल कुमार पिता विलाश मंडल, अशोक कुमार मोदी पिता मोती लाल मोदी एवं एटी नंबर 511/19 के अभियुक्त रँगरा थाना के मुरली निवासी मंजू देवी पति राहूल सिंह, कोर्ट ऑफ एडीजे-एनडीपीएस 147/22 के अभियुक्त रँगरा थाना के मुरली निवासी परमानंद सिंह पिता स्व महादेव प्रसाद सिंह निलाम पत्र के अभियुक्त को गिरफ्तार कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।