नवगछिया। पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय नगरपारा में दो दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का समापन मंगलवार को मुख्य अतिथि शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय नगरपारा के प्राचार्य डॉ दीपक कुमार, स्थानीय प्राचार्य रोशन लाल, उप प्राचार्य एस के चौधरी एवं शिक्षकों की उपस्थिति में भव्य कार्यक्रम से किया गया।विजेता को शील्ड, मेडल, ट्रॉफी एवं प्रमाण पत्र से सम्मानित किया गया।
रोशन लाल ने कहा, आपने पदक जीता हो या नहीं, आप सभी विजेता हैं। लंबे समय से खेल और एथलेटिक्स में आपकी सक्रिय और निरंतर भागीदारी आपको फिटनेस, सेहत और खुशी के मामले में भरपूर लाभ देगी। पिछले दो दिनों से विद्यालय के खेल प्रशिक्षक उमेश कुमार एवं ज्योति चौधरी के साथ-साथ जिला रेफरी विकास कुमार, मुरारी कुमार एवं सुदर्शन कुमार के सहयोग से विभिन्न आयु वर्ग के 15 इवेंट्स का सफलतापूर्वक समापन किया गया। डॉ दीपक कुमार ने कहा दो दिनों से हम आपके उत्कृष्ट प्रदर्शन, समर्पण और सफलता की प्रशंसा करते हैं।
मौके पर शिक्षक अजीत कुमार ने खेल कूद की विस्तृत जानकारी देते हुए बताया बेस्ट एथलीट अंडर 14 वर्ग में अजय कुमार व कोमल कुमारी, अंडर 17 वर्ग में अंकन कुमार राज व अभिलाषा कुमारी, अंडर 19 वर्ग में मनीष कुमार व कुसुम कुमारी को घोषित किया गया। समग्र विजेताओं में शिवालिक सदन प्रथम, नीलगिरी सदन द्वितीय एवं उदयगिरी सदन तृतीय स्थान पर रहा। मैदान में शिक्षक अमूल्य वर्मा, अभिमन्यु कुमार, डॉ देवेन्द्र सिंह, राजवीर सिंह, अनिल कुमार, सत्याशीष महापात्रा, मो इकबाल, सोनिया रानी, पशुपतिनाथ पांडे, दीपक कुमार, पीपी भारती, एस के झा आदि सक्रिय रहे।