


नारायणपुर : बीडीओ कार्यालय वेश्म में शुक्रवार को खुशबू कुमारी की अध्यक्षता में विकास मित्रों के साथ बैठक की गयी.जिसमें बीडीओ ने विकास मित्रों को निर्देशित करते हुए कहा कि दिव्यांग जनों का यूडीआईडी कार्ड डोर टू डोर बनाना सुनिश्चित करें. इसके लिए संबंधित पंचायत के कार्यपालक सहायक से सहयोग लें.मौके पर सामाजिक सुरक्षा कोषांग के डीईओ रोहित राज, विकास मित्र श्रवण दास, राजेन्द्र दास आदि मौजूद थे.

