


नवगछिया के भवानीपुर थाना के कुशाहा निवासी दिव्यांग अजय कुमार परिवार सहित नवगछिया एसपी प्रेरण कुमार से मिलकर जान माल की सुरक्षा की गुहार लगायी है. पीड़ित ने इस संबंध में नवगछिया के एसपी को आवेदन दिया है. पीड़ित के द्वारा दिए आवेदन में बताया गया है कि गांव के ही सुशील शर्मा, महेश्वर शर्मा, नीरज शर्मा, बोतल शर्मा, बिदेश्वरी शर्मा, अमित शर्मा, सनोज शर्मा सहित 20 को नामजद व 30 अज्ञात को आरोपित बनाया है. बताया गया कि आरोपितों ने उनके निजी शौचालय तोड़कर सड़क बना रहे थे. विरोध करने पर मारपीट की गयी. परिवार के सभी सदस्य सोनी देवी, नेपाली शर्मा, जयप्रकाश का सर फुट गया है. उन्हें जान से मारने की धमकी दी जा रही है.

