भागलपुर के कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत तीन कटिया गली में दुकान निर्माण को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट की घटना सामने आ रही है घटना को लेकर बताया जा रहा है कि मोहद्दीनगर बबरगंज थाना क्षेत्र के रहने वाले बालेश्वर प्रसाद साह का तीन कटिया गली में अपना पुश्तैनी दुकान है जो किसी कारण से पिछले कुछ सालों से बंद पड़ा हुआ है हालांकि बालेश्वर प्रसाद साह खुद या उनके कोई परिवार के लोग अपने बंद दुकान को देखने के लिए प्रतिदिन आया करते थे लेकिन नए साल के.
कारण पिछले कई दिनों से दुकान देखने नहीं आ रहे थे इसी बीच विजय साह जिसका पास में ही चाय दुकान है उनके द्वारा बालेश्वर शाह के दुकान के पास लोहे का सीड़ी निर्माण कराया जा रहा था इसके बाद 4 जनवरी को जब बालेश्वर साह ने इसका विरोध किया तो विजय साह एवं उसके पुत्र के द्वारा मारपीट किया गया बीच बचाव करने के लिए जब बालेश्वर साह का पोता रिशु और हिमांशु आया तो विजय साह के पुत्रों के द्वारा उन पर गर्म दूध फेंका गया जिससे रिशु और हिमांशु घायल हो गया हालांकि फिलहाल बालेश्वर साह ने कोतवाली थाना में आवेदन दिया है और पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।