नवगछिया। बिहपुर प्रखंड मुख्यालय स्थित आधार केंद्र पर लोगों से निर्धारित शुल्क से अधिक पैसे वसूलने की शिकायतें सामने आई हैं। मंगलवार को बिहपुर जमालपुर पंचायत निवासी राजेश साव ने आरोप लगाया कि अपनी दो बेटियों, रिया कुमारी (11 वर्ष) और ऋचा कुमारी (8 वर्ष), के आधार अपडेट कराने गए थे, जहां ऑपरेटर रिंकेश कुमार ने प्रति आधार फिंगर अपडेट के लिए 200 रुपये की मांग की। दोनों आधार अपडेट के लिए कुल 400 रुपये मांगे गए।
शिकायत के बाद बिना काम लौटे राजेश साव
राजेश साव ने बताया कि पैसे न देने पर ऑपरेटर ने उनका आधार अपडेट नहीं किया और उन्हें बिना काम कराए घर लौटना पड़ा। इस घटना के बाद उन्होंने इसकी शिकायत बिहपुर के प्रभारी बीडीओ से की।
पहले भी हो चुकी है कार्रवाई
गौरतलब है कि नवगछिया के पूर्व एसडीओ उत्तम कुमार ने भी इसी आधार केंद्र पर अनियमितताओं के चलते ऑपरेटर पर कार्रवाई की थी। बावजूद इसके, ऑपरेटर द्वारा बार-बार आदेशों और निर्देशों की अनदेखी की जा रही है। नियम के मुताबिक, बायोमेट्रिक अपडेट के लिए 100 रुपये, नाम, जन्मतिथि और मोबाइल नंबर जोड़ने के लिए 50 रुपये का शुल्क निर्धारित है। नया आधार बनवाने का कोई शुल्क नहीं लिया जाता।
लोगों से वसूला जा रहा अतिरिक्त शुल्क
केंद्र पर निर्धारित शुल्क की बजाय ऑपरेटर रिंकेश कुमार हर अपडेट के लिए 200 रुपये वसूल रहा है। पैसे न देने वालों को 15 दिनों तक बहाने बनाकर दौड़ाया जाता है।
क्या कहतें हैं नवगछिया एसडीओ
अनुमंडल पदाधिकारी ऋतुराज प्रताप सिंह ने कहा, “नियम से अधिक शुल्क वसूलना गलत है। मामले की जांच कराई जाएगी और दोषी ऑपरेटर को हटाया जाएगा।”