नवगछिया अनुमंडलीय अस्पताल रोड पर मंगलवार को एसडीओ ऋतुराज प्रताप सिंह, अनुमंडल अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ. वरुण कुमार, अस्पताल प्रबंधक रमन कुमार और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. बी. दास ने पूरी टीम के साथ छापेमारी की।
लाल बिहारी कॉलोनी में स्थित क्लीनिक बंद पाया गया
छापेमारी के दौरान जब टीम लाल बिहारी कॉलोनी में संजीव दास के क्लीनिक पहुंची, तो वहां पहले से ताला लगा हुआ था। टीम को संदेह है कि क्लीनिक संचालक को छापेमारी की भनक लग गई थी और वे फरार हो गए।
बोर्ड और प्रमाणों का अभाव
एसडीओ ने मौके पर निरीक्षण करते हुए कहा कि यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि यह क्लीनिक संचालित हो रहा है या नहीं। भवन पर न तो कोई बोर्ड था और न ही संचालन का कोई प्रमाण मिला। हालांकि, जांच के दौरान एक मरीज ने बताया कि वह इलाज के लिए यहां आया था, लेकिन क्लीनिक बंद मिला।
एसडीओ का बयान
एसडीओ ने कहा कि जिस व्यक्ति के नाम पर यह भवन है, उसे और क्लीनिक संचालकों को नोटिस दिया जाएगा। जांच पूरी होने के बाद आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
15 मिनट तक इंतजार करती रही टीम
छापेमारी टीम करीब 15-20 मिनट तक क्लीनिक के बाहर खड़ी रही, लेकिन कोई व्यक्ति वहां नहीं पहुंचा। इसके बाद टीम ने आगे की कार्रवाई के लिए रिपोर्ट तैयार की।
आगे की कार्रवाई
प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि सभी अवैध और अनियमित क्लीनिकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस संबंध में संबंधित भवन मालिकों और संचालकों को नोटिस भेजकर जवाब मांगा जाएगा।