अनुमंडल अस्पताल के आसपास अवैध अल्ट्रासाउंड और एक्स-रे सेंटरों पर कार्रवाई,मचा हड़कंप
नवगछिया अनुमंडल अस्पताल के आसपास अवैध रूप से संचालित अल्ट्रासाउंड और एक्स-रे सेंटरों पर मंगलवार को एसडीएम ऋतुराज प्रताप सिंह ने औचक निरीक्षण कर कार्रवाई की। जांच के दौरान शिवा डायग्नोज सेंटर, मां अल्ट्रासाउंड, नयन अल्ट्रासाउंड, संजीव कुमार दास नर्सिंग होम और चित्रा पैथोलॉजी सहित कुल सात क्लीनिकों में गंभीर अनियमितताएं पाई गईं।
गंभीर लापरवाहियां उजागर
जांच में पाया गया कि शिवा डायग्नोज सेंटर में न तो रजिस्टर था और न ही योग्य कर्मचारी उपस्थित थे। सीटी स्कैन कर रहे प्रिंस कुमार से योग्यता पूछी गई, तो उसने बताया कि वह अभी पढ़ाई कर रहा है। इस पर एसडीएम ने नाराजगी जाहिर की और सवाल किया कि बिना लाइसेंस और योग्यता के जांच कैसे हो रही है।
अनियमित रजिस्ट्रेशन और दस्तावेजों का अभाव
एसडीएम के अनुसार, कई क्लीनिकों में रजिस्ट्रेशन समाप्त हो चुका है या था ही नहीं। कुछ स्थानों पर रसीद और शुल्क संरचना में भी अनियमितता पाई गई। आरोप है कि कानून द्वारा निर्धारित दर से अधिक शुल्क वसूला जा रहा था।
सामान जब्त, रिपोर्ट जिला कार्यालय भेजी जाएगी*
एसडीएम ने कहा कि सभी अनियमितताओं की जांच रिपोर्ट तैयार कर जिला कार्यालय भेजी जाएगी। साथ ही जिन क्लीनिकों का रजिस्ट्रेशन नहीं है, उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाएगी। उन्होंने यह भी बताया कि सभी जब्त किए गए सामान की सूची बनाई जा रही है।
क्या कहतें हैं नवगछिया एसडीओ
जांच के दौरान नवगछिया एसडीओ ने कहा कि स्थानीय स्तर पर शिकायतें मिल रही थीं कि यहां अवैध अल्ट्रासाउंड और अनियमित क्लीनिक संचालित हो रहे हैं। इसी आधार पर कार्रवाई की गई। जांच में पाया गया कि कई क्लीनिक न केवल अवैध रूप से संचालित हो रहे थे बल्कि उनके पास योग्य कर्मचारियों का अभाव भी था।
जांच जारी, सख्त कार्रवाई के संकेत
अधिकारियों ने संबंधित क्लीनिकों को मंगलवार तक रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश दिया है। समयसीमा के भीतर रिपोर्ट नहीं देने पर संबंधित क्लीनिक संचालकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।