भागलपुर के सबौर प्रखंड में ममलखा हाईस्कूल के पास मंगलवार शाम एक दर्दनाक सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान कहलगांव के बंशीपुर निवासी रंजीत कुमार मंडल (25), पिता स्व. दामोदर मंडल के रूप में हुई है। हादसे में बाइक पर पीछे बैठे चंदन कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनका इलाज मायागंज अस्पताल में चल रहा है।
कैसे हुआ हादसा
मृतक रंजीत और चंदन ममलखा में फुटबॉल टूर्नामेंट देखकर बाइक से घर लौट रहे थे। इसी दौरान तेज रफ्तार ईंट लदे ट्रैक्टर ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। ग्रामीणों के अनुसार, टक्कर के बाद दोनों सड़क पर गिर गए और रंजीत के सिर पर ट्रैक्टर का पहिया चढ़ने से मौके पर ही उसकी मौत हो गई।
परिवार में मातम
घटना की सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे और शव देखकर दहाड़ें मारकर रोने लगे। मृतक रंजीत तीन भाइयों और दो बहनों में सबसे छोटा था और अविवाहित था। उसकी मौत के बाद मां सहित पूरे परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है।
ग्रामीणों में आक्रोश
ग्रामीणों ने बताया कि सालभर के अंदर इसी जगह पर तीन सड़क हादसों में मौत हो चुकी है। उनका आरोप है कि तेज रफ्तार और लापरवाह ट्रैक्टर चालकों के कारण ऐसी घटनाएं हो रही हैं। प्रशासन पर आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि तेज रफ्तार वाहनों पर रोक लगाने में पुलिस विफल रही है।
पोस्टमार्टम और पुलिस की कार्रवाई
पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम बुधवार को कराया और घटना की जांच शुरू कर दी है। हादसे के बाद ट्रैक्टर चालक वाहन लेकर फरार हो गया। पुलिस ने बताया कि जल्द ही आरोपी चालक को पकड़ने की कोशिश की जाएगी।