नवगछिया के ख़रीक में मंगलवार देर शाम भागलपुर उत्पाद विभाग की टीम ने खरीक चौक के समीप यात्री शेड के पास से गुप्त सूचना के आधार पर एक टेंपो जब्त किया. टेंपो की जब तलाशी ली गयी तो उस पर लदे बोरे में छिपाकर ले जाया जा रहे विदेशी शराब की खेप बरामद की गयी. इस दौरान मौके का फायदा उठा कर टेंपो पर सवार दो लोग भागने में सफल रहे. उत्पाद अधीक्षक उमाशंकर प्रसाद ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर हुई कार्रवाई में शराब लेकर भाग रहे टेंपो को जब्त किया गया है. उस पर लदे बोरे से 576 बोतल विदेशी शराब बरामद की गयी है. बरामद शराब की बोतलों पर वनली फॉर सेल इन झारखंड का मुहर लगा है. टेंपो और शराब जब्त कर भागलपुर लाया गया है. टेंपो पर किसी प्रकार के रजिस्ट्रेशन का प्लेट नहीं लगा था. इंजन नंबर और चेसिस नंबर के आधार पर टेंपो के मालिक का पता लगाया जायेगा. छापेमारी के लिए गयी टीम में मद्यनिषेध अधीक्षक उमाशंकर प्रसाद, इंस्पेक्टर चंदन कुमार, एसआइ धनश्री बाला व सिपाही गणेश कुमार शामिल थे.
नवगछिया के ख़रीक में टेंपो पर लदा मिला 576 बोतल विदेशी शराब पुलिस ने किया बरामद || GS NEWS
भागलपुर समस्या December 23, 2020Tags: naugachia sharab kharik