नवगछिया के इस्माइलपुर थाना क्षेत्र के छोटी परवत्ता में झोलाछाप डॉक्टर की लापरवाही से 7 वर्षीय बालक की मौत हो गई। मृतक की पहचान विक्की मंडल के पुत्र के रूप में हुई है। परिजनों ने आरोप लगाया कि गांव के झोलाछाप चिकित्सक अखिलेश मंडल ने लापरवाही बरतते हुए गलत तरीके से सुई लगा दी, जिससे बच्चे की मौत हो गई।
खांसी के इलाज के लिए पहुंचे थे डॉक्टर के पास
मृतक की मां ने बताया कि उनका बेटा खांसी और गले में घरघराहट की शिकायत से परेशान था। इलाज के लिए उसे गांव के ही झोलाछाप डॉक्टर अखिलेश मंडल के पास ले जाया गया। डॉक्टर ने पहले बच्चे को भाप दिया और फिर नस में सुई लगाने की कोशिश की।
सुई लगाते ही बिगड़ी हालत
परिजनों के अनुसार, सुई लगाने के दौरान डॉक्टर नस खोजने में असफल रहा। परिजनों ने उसे मना भी किया, लेकिन डॉक्टर ने सुई दे दी। सुई लगते ही बच्चा छटपटाने लगा और उसके मुंह से झाग निकलने लगा। गंभीर स्थिति देखते हुए परिजन बच्चे को इलाज के लिए भागलपुर अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
परिजनों का विलाप
मृतक की मां ने रोते हुए कहा, “डॉक्टर भगवान का रूप होता है, लेकिन इस झोलाछाप ने मेरे बच्चे की जान ले ली।” वहीं, नानी ने डॉक्टर पर पैसे की लालच का आरोप लगाते हुए कहा कि अब वह इंसाफ के लिए संघर्ष करेंगे।
पुलिस करेगी जांच
घटना के बाद से झोलाछाप डॉक्टर फरार है। परिजनों ने इस्माइलपुर थाना में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और आरोपी डॉक्टर के खिलाफ सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया है।