नवगछिया रेलवे स्टेशन पर मालगाड़ी की चपेट में आने से एक 12वीं कक्षा की छात्रा की दर्दनाक मौत हो गई। मृतका की पहचान रंगरा थाना क्षेत्र के मुरली गांव निवासी संजय ठाकुर की पुत्री लूसी कुमारी के रूप में हुई है।
कैसे हुई दुर्घटना
लूसी कुमारी मदन अहिल्या महिला कॉलेज से 12वीं की परीक्षा का एडमिट कार्ड लेने के बाद अपनी सहेलियों के साथ नवगछिया स्टेशन घूमने गई थी। प्लेटफार्म नंबर एक से दो पर जाने के दौरान, पटरी पार करते समय वह कुर्सेला की ओर जा रही मालगाड़ी की चपेट में आ गई। हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गई। उसका एक हाथ कट गया और सिर पर गहरी चोट आई।
इलाज के दौरान मौत
घटना के बाद मौके पर पहुंची आरपीएफ पुलिस ने छात्रा को अनुमंडल अस्पताल, नवगछिया ले जाया। हालत गंभीर होने पर उसे भागलपुर अस्पताल रेफर किया गया, जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया।
परिवार में मातम
लूसी के पिता संजय ठाकुर दिल्ली में मजदूरी करते हैं। वह दो भाइयों, गौरव कुमार और रोमन कुमार की बहन थी। घटना से परिवार और गांव में शोक का माहौल है।
रेलवे की हिदायतें अनसुनी
नवगछिया जीआरपी थानाध्यक्ष ने बताया कि छात्रा रेल पटरी पार करते समय हादसे का शिकार हुई। उन्होंने कहा कि रेलवे बार-बार पटरी पार नहीं करने की हिदायत देता है, लेकिन लोग इसे नजरअंदाज करते हैं, जिससे इस तरह की घटनाएं होती हैं।