नवगछिया के कोसी पार कदवा थाना क्षेत्र स्थित बाबा बिशु राउत पुल के उत्तरी छोर के पास कोसी नदी किनारे एक युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान भागलपुर जिले के टील्हाकोठी गांव निवासी, नाथनगर थाना क्षेत्र के दिलदारपुर दियारा के लक्ष्मण महतो के पुत्र संजीव कुमार महतो के रूप में हुई है।
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि संजीव कुमार अहले सुबह शौच के लिए कोसी नदी किनारे गए थे, जहां धसान गिरने के कारण वह मिट्टी के नीचे दब गए। दबने के चलते उनकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतक संजीव की चार संताने हैं, जिनमें तीन बेटे और एक अविवाहित बेटी शामिल हैं।
संजीव चार दिन पहले मधेपुरा जिले के चौसा थाना क्षेत्र के लौआलगान बिन्दटोली स्थित अपने ससुराल में तरबूज की खेती करने के लिए आए थे। घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया। मृतक के परिजनों ने बताया कि वह सुबह ससुराल से शौच के लिए निकले थे, लेकिन काफी देर तक वापस नहीं लौटे। खोजबीन के दौरान उनकी लाश नदी किनारे मिट्टी में दबी हुई मिली।
सूचना पाकर कदवा थाना के थानाध्यक्ष संतोष कुमार शर्मा घटनास्थल पर पहुंचे और शव का पंचनामा तैयार कर उसे पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल नवगछिया भेजा। घटना के बाद मृतक के परिजन गहरे सदमे में हैं और रो-रोकर बुरा हाल है।
यह घटना कोसी क्षेत्र में धसान गिरने के खतरों की गंभीरता को एक बार फिर उजागर करती है, जिससे लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है।