नवगछिया। नवगछिया के पुलिस अधीक्षक प्रेरणा कुमार की अध्यक्षता में पुलिस लाइन में अपराध गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी में पुलिस जिला के सभी थाना प्रभारियों और पुलिस पदाधिकारियों ने भाग लिया। बैठक का उद्देश्य क्षेत्र में बढ़ते अपराधों पर लगाम लगाना और अपराध नियंत्रण के लिए प्रभावी रणनीति तैयार करना था।
बैठक के दौरान एसपी प्रेरणा कुमार ने अपराध रोकथाम, लंबित मामलों के निष्पादन, वारंट की तामील और शांति व्यवस्था बनाए रखने पर विशेष जोर दिया। उन्होंने थाना प्रभारियों को निर्देश दिया कि वे अपने क्षेत्रों में गश्त बढ़ाएं और आपराधिक गतिविधियों पर सख्त निगरानी रखें।
मकर संक्रांति और 26 जनवरी को लेकर विशेष निर्देश
गोष्ठी में मकर संक्रांति और गणतंत्र दिवस के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था पर भी चर्चा की गई। एसपी ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि त्योहारों के दौरान किसी भी प्रकार की अशांति न हो, इसके लिए पहले से ही पुख्ता इंतजाम किए जाएं। उन्होंने कहा कि हमारा उद्देश्य न केवल अपराधियों पर कार्रवाई करना है, बल्कि समाज में विश्वास और सुरक्षा की भावना को मजबूत करना भी है।
तीन घंटे तक चली बैठक
यह बैठक करीब तीन घंटे तक चली, जिसमें सभी थानों के प्रभारी और प्रमुख पुलिस अधिकारी मौजूद थे। बैठक में एसडीपीओ ओम प्रकाश, मुख्यालय डीएसपी मनोज सुमन, नवगछिया सर्किल इंस्पेक्टर कुमार ब्रजेश, बिहपुर सर्किल इंस्पेक्टर पवन कुमार, नवगछिया थानाध्यक्ष रविशंकर सिंह, परवत्ता थानाध्यक्ष शंभु कुमार, बिहपुर थानाध्यक्ष राहुल कुमार, गोपालपुर थानाध्यक्ष मिथलेश कुमार, रंगरा थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार और इस्माइलपुर थानाध्यक्ष धीरज कुमार समेत अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
एसपी ने कहा कि सभी अधिकारी आपसी समन्वय के साथ काम करें और सुनिश्चित करें कि जनता को सुरक्षा का एहसास हो। अपराध पर काबू पाने के लिए हरसंभव प्रयास किए जाएं।