भागलपुर जिले के फरका पंचायत में मुखिया द्वारा की जा रही मनमानी के खिलाफ महिला फरियादी जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचीं। प्रधानमंत्री आवास योजना की सूची में नाम होने के बावजूद लाभुकों को आवास योजना का लाभ नहीं मिल रहा है। इस वजह से दर्जनों परिवार परेशान हैं।
जिलाधिकारी के जनता दरबार में पीड़ित महिलाओं ने अपनी समस्या रखी और मुखिया पर 20,000 रुपये की मांग का आरोप लगाया। फरियादियों ने बताया कि पैसा नहीं देने पर मुखिया सूची में नाम होने के बावजूद प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ देने से इनकार कर रहे हैं।
महिलाओं ने जिलाधिकारी को आवेदन देकर कहा कि इस कारण वे रहने के लिए बेहद परेशान हैं। डीएम ने मामले की जांच कर उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है।