BHAGALPUR NEWS : भागलपुर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी जब उसने जिले के टॉप 10 अपराधियों में शामिल 25 हजार के इनामी अय्याज उर्फ नाढा मियां को सुल्तानगंज रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार कर लिया। भागलपुर के सीनियर एसपी हृदयकांत ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस बात की जानकारी दी।
नाढा मियां कुख्यात टिंकू अंसारी गिरोह का शूटर है। इस पर हत्या, लूट और रंगदारी जैसे कुल 9 संगीन मामले दर्ज हैं। इनमें से 8 मामलों में वह बेल पर था, जबकि 2022 में बबरगंज थाना क्षेत्र में हत्या का प्रयास और आर्म्स एक्ट में फरार चल रहा था। पुलिस इस पर लंबे समय से शिकंजा कसने का प्रयास कर रही थी।
सीनियर एसपी हृदयकांत ने बताया कि नाढा मियां की गिरफ्तारी पुलिस के लिए एक बड़ी उपलब्धि है। उन्होंने कहा कि कोर्ट से नाढा के सभी मामलों में बेल को निरस्त करने और स्पीडी ट्रायल के तहत सजा दिलाने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।
नाढा मियां को गिरफ्तार करने वाली टीम को इनाम देने की भी घोषणा की गई। एसएसपी ने टीम के प्रयासों की सराहना करते हुए इसे अपराध के खिलाफ एक बड़ी सफलता करार दिया।
भागलपुर पुलिस की इस कार्रवाई से न सिर्फ अपराधियों में डर का माहौल बना है, बल्कि जिले के आम नागरिकों में पुलिस के प्रति विश्वास भी बढ़ा है।