नवगछिया के खरीक थाना की पुलिस ने पंपिंग सेट चोरी मामले में आरोपित भकुल सहनी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। गिरफ्तार आरोपित परवत्ता थाना क्षेत्र के बहत्तरा निवासी है। मामला छह जून 2024 का है, जब रवि कुमार के खेत से पंपिंग सेट की चोरी हुई थी। ग्रामीणों के सहयोग से पुलिस ने चोरी किया गया पंपिंग सेट भकुल सहनी के घर से बरामद किया था।
इस घटना को लेकर खरीक थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई थी। तकनीकी अनुसंधान के आधार पर पुलिस ने बहत्तरा गांव से भकुल सहनी को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपित को आवश्यक कानूनी प्रक्रिया के बाद जेल भेज दिया गया।