नारायणपुर : भवानीपुर थाना क्षेत्र के शाहपुर निवासी और लोकायुक्त कार्यालय पटना में कार्यरत सिंधु कुमार मंडल की पत्नी नूतन कुमारी ने अपने 17 वर्षीय पुत्र अर्पित आर्य उर्फ समीर कुमार की गुमशुदगी का मामला भवानीपुर थाने में दर्ज कराया है।
अर्पित आर्य, जो राजकीयकृत उच्च माध्यमिक विद्यालय नारायणपुर में बारहवीं कक्षा का छात्र है, 8 जनवरी को सुबह साढ़े नौ बजे घर से स्कूल जाने की बात कहकर निकला था। लेकिन वह अब तक घर नहीं लौटा है। परिजनों ने कई स्थानों और रिश्तेदारों के यहां खोजबीन की, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिला।
आवेदिका ने पुलिस को बताया कि उनका पुत्र नवंबर माह में उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले के मोदी नगर में उमेश दास के यहां गया था, लेकिन पूछताछ करने पर पता चला कि वह वहां भी नहीं पहुंचा।
भवानीपुर थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर महेश कुमार ने बताया कि मामले में कांड दर्ज कर लिया गया है और पुलिस किशोर की तलाश में जुट गई है। महिला ने अपने पुत्र की सकुशल बरामदगी की गुहार लगाई है।