नवगछिया : तेजस्वी यादव की माई बहिन मान योजना पर भाजपा ने पलटवार करते हुए इसे असंभव करार दिया है। भाजपा के वरिष्ठ नेता शाहनवाज हुसैन ने नवगछिया में एक कार्यक्रम के दौरान तेजस्वी की योजना पर सवाल उठाते हुए कहा कि वह इसे लागू नहीं कर पाएंगे। उन्होंने कहा, “तेजस्वी यादव कभी सरकार में नहीं आएंगे, न ही इस योजना का लाभ दे पाएंगे। आएंगे हम और योजना देंगे हम।”
तेजस्वी यादव ने बिहार विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए माई बहिन मान योजना की घोषणा की है, जिसके तहत महिलाओं को हर महीने 2500 रुपए देने का वादा किया गया है। शाहनवाज हुसैन के अनुसार, भाजपा इस योजना के विकल्प के तौर पर एक नया प्लान लाने पर विचार कर रही है।
महागठबंधन और इंडी अलायंस पर साधा निशाना
तेजस्वी यादव द्वारा इंडी एलाएंस के खत्म होने के बयान पर शाहनवाज हुसैन ने कहा कि महागठबंधन और इंडी एलाएंस का अब कोई अस्तित्व नहीं है। इस एलाएंस के सभी सहयोगी खुद को अलग कर चुके हैं। उन्होंने दावा किया कि भाजपा के नेतृत्व में एनडीए बिहार में मजबूत स्थिति में है और आने वाले चुनाव में बड़ी जीत दर्ज करेगी।