नारायणपुर के भवानीपुर थाना क्षेत्र के रायपुर गांव में मिट्टी भराई का विरोध करने पर मारपीट की घटना हुई, जिसमें चार लोग घायल हो गए। रायपुर निवासी परमानंद शर्मा के पुत्र गुलाब कुमार शर्मा ने भवानीपुर थाना में आवेदन देकर गांव के ही रामवरण शर्मा, उनकी पत्नी माला देवी, संतोष कुमार शर्मा, पूलन देवी और मिशन देवी पर मारपीट का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई है।
घटना में जख्मी गुलाब शर्मा, जयमंती देवी, अमर कुमार शर्मा और रेखा देवी ने नारायणपुर पीएचसी में इलाज कराया। भवानीपुर थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर महेश कुमार ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।