नवगछिया: बढ़ती ठंड को देखते हुए लायन्स क्लब नवगछिया टाउन के सौजन्य से शुक्रवार, 10 जनवरी को भगवती स्थान, बिसाई टोला, राजेंद्र कॉलोनी में कंबल, मोज़ा, सलवार सूट और बच्चों के बीच बिस्कुट का वितरण किया गया। यह कार्यक्रम स्वर्गीय शारदा देवी और स्वर्गीय सीताराम अग्रवाल की स्मृति में उनके पुत्र लायन कमलेश कुमार अग्रवाल और क्लब के सदस्यों के द्वारा आयोजित किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि समाजसेवी श्री राम शरण कुमार, सम्मानित अतिथि LIC डी.ओ. श्री रामोतार और संयोजक सेवा निवृत्त शिक्षक श्री जगदीश पासवान व मशुदन पासवान थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता क्लब अध्यक्ष लायन विनोद कुमार चिरानीयां ने की, जबकि संचालन क्लब सचिव लायन प्रवीण कुमार केजरीवाल ने किया।
कार्यक्रम में डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर लायन पवन कुमार सर्राफ, क्लब डायरेक्टर लायन अजय कुमार रुंगटा, लायन सुरेंद्र कुमार चौधरी, लायन डॉ. मुकेश कुमार, लायन भगवती पंसारी, लायन अभय प्रकाश मुनका, लायन नरेश केडिया, लायन डॉ. अनंत विक्रम, सेवा निवृत्त प्रधानाध्यापक सच्चिदानंद सिंह, राजेंद्र ठाकुर, दिनेश पंडित, लायन केशव पंसारी सहित स्थानीय लोगों का सराहनीय सहयोग रहा।
कार्यक्रम के अंत में स्थानीय संयोजक ने लायन्स क्लब के सभी सदस्यों को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में जुटे सभी प्रतिभागियों ने लायन्स क्लब की इस पहल की सराहना की।