नवगछिया: नवगछिया थाना क्षेत्र के तेतरी पेट्रोल पंप के पास एक अनियंत्रित कार ने साइकिल सवार को टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौत हो गई। मृतक की पहचान नवगछिया नया टोला निवासी 55 वर्षीय शैलेश कुमार पिता स्वर्गीय रामनाथ चौरसिया के रूप में हुई है।
जानकारी के अनुसार, शैलेश मकर संक्रांति के लिए दूध लाने कोसी पार कदवा जा रहे थे, तभी नवगछिया जीरो माइल के समीप अनियंत्रित कार ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। स्थानीय लोगों की मदद से घायल शैलेश को पास के एक निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
सूचना पर पहुंची नवगछिया पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल नवगछिया पहुँची हैं । घटना स्थल से कार और चालक को पुलिस ने अपनें अभिरक्षा में ले लिया हैं वहीं घटना की सूचना पर परिजनों सहित बड़ी संख्या में लोग अस्पताल पहुंचे और शोकाकुल माहौल बना रहा। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।