


नवगछिया। बिहपुर थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर शुक्रवार की शाम अलग अलग जगहों पर छापेमारी कर दो एनबीडब्ल्यू वारंटी को गिरफ्तार किया है। बिहपुर थानाध्यक्ष राहुल कुमार ठाकुर ने बताया कि गिरफ्तार वारंटी थाना क्षेत्र के गौरीपुर निवासी दिलखुश झा पिता शिवनंदन झा और बभनगामा निवासी विकास मालिक पिता स्व संजय मलिक है। गिरफ्तार दोनो को शनिवार के दिन मेडिकल जांच के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

