


नवगछिया ल परवत्ता थाना की पुलिस ने जपतेली से हथियार बरामद किया. इस संबंध में बताया गया कि परवत्ता थाना की पुलिस को सूचना मिली थी कि जपतैली में दो पक्ष आपस में रास्ते की विवाद को लेकर हो-हंगामा कर रहा है. उक्त सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए परबत्ता थाना टीम द्वारा घटनास्थल पर पहुंचकर ग्रामिणों के सहयोग से एक अवैध देशी कट्टा को बरामद किया गया तथा आरोपित जपतेली निवासी शंकर शर्मा भागने में सफल रहा. इस संबंध में पीड़ित जपतेली निवासी जितेंद्र पासवान के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गई है. पुलिस आरोपित को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी कर रही है.

