नवगछिया पुलिस ने महदत्तपुर से वारंटी को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार वारंटी महदत्तपुर का प्रभु सिंह है. आरोपित के विरुद्ध नवगछिया न्यायालय से वारंट निर्गत था. पुलिस ने वारंटी को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया.
महदत्तपुर से वारंटी को किया गिरफ्तार ||GS NEWS
नवगछिया बिहार भागलपुर January 12, 2025Tags: Mahadatpur se