नवगछिया। कटिहार बरौनी रेल खंड पर नवगछिया व कटारिया रेलवे स्टेशन के बीच बानिकपुर हाल्ट के समीप रेल पटरी पार करनें के दौरान ट्रेन से कटकर महिला की मौत हो गयी । मिली जानकारी के अनुसार कटिहार जिले के बरारी थाना क्षेत्र के जरलाही गांव स्थित शीश टोला गुड़ मेला निवासी गीता देवी पति सुरेश मंडल की आज रविवार सुबह ट्रेन से कटकर दर्दनाक मौत हो गई। हादसा उस समय हुआ जब गीता देवी घने कुहासे के बीच अपनी बहन के घर बनिया गांव जा रही थीं।
मिली जानकारी के अनुसार गीता देवी शनिवार को अपने घर से निकली थी और शनिवार की रात रंगरा थाना क्षेत्र के मुरली गांव में अपनी बहन बेटी – दामाद राज कुमार सिंह के घर रुकी हुई थीं। रविवार की अहले सुबह वह मुरली से बनिया गांव अपनी बड़ी बहन और बहनोई ब्रह्मदेव सिंह के घर जाने के लिए निकली थीं। बनिया में उन्हें अपनी बहन, बहनोई और उनके बच्चों से मिलना था।
सुबह का समय होने के कारण क्षेत्र में घना कुहासा छाया हुआ था। इसी दौरान जब गीता देवी रेलवे ट्रैक पार कर रही थीं, तभी एक तेज रफ्तार ट्रेन आ गई। घने कोहरे के कारण उन्हें ट्रेन दिखाई नहीं दी और वे ट्रेन की चपेट में आ गईं। मौके पर ही उनकी दर्दनाक मौत हो गई।
परिवार में छाया मातम
गीता देवी की मौत की खबर मिलते ही उनके परिवार में कोहराम मच गया। बहन, बहनोई और अन्य परिजन शोक में डूब गए। आसपास के ग्रामीण भी घटना स्थल पर पहुंच गए।
पुलिस ने की कार्रवाई
घटना की सूचना मिलने के बाद रंगरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने प्रारंभिक जांच में कहा कि कुहासे के कारण यह हादसा हुआ।