भागलपुर: स्वामी विवेकानंद की जयंती के अवसर पर महिला पॉलिटेक्निक कॉलेज, भागलपुर में राष्ट्रीय युवा दिवस का भव्य आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्घाटन गोपालपुर विधायक गोपाल मंडल उर्फ नीरज कुमार, रुपौली की पूर्व विधायक बीमा भारती, लोजपा नेता विजय यादव और कार्यक्रम के आयोजक व नवगछिया के युवा जिला अध्यक्ष आशीष मंडल ने दीप प्रज्वलित कर संयुक्त रूप से किया।
कार्यक्रम में डांस एकेडमी के बच्चों ने स्वामी विवेकानंद के आदर्शों पर आधारित भाव नृत्य की शानदार प्रस्तुति दी। बच्चों के प्रदर्शन ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया और कार्यक्रम को ऊर्जा और उत्साह से भर दिया।
आयोजनकर्ता आशीष मंडल ने बताया कि राष्ट्रीय युवा दिवस मनाने का मुख्य उद्देश्य युवाओं को एकजुट करना और उन्हें प्रेरित करना है। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजनों के माध्यम से युवाओं को अपने कौशल और प्रतिभा को प्रदर्शित करने का अवसर मिलता है।
गोपाल मंडल ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह के आयोजन समाज के लिए प्रेरणादायक हैं। उन्होंने आयोजकों को बधाई देते हुए कहा कि वे इस प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन करते रहें ताकि युवाओं को अपनी प्रतिभा दिखाने का मंच मिलता रहे
।
पूर्व विधायक बीमा भारती ने स्वामी विवेकानंद के जीवन और उनके विचारों पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि विवेकानंद के आदर्श आज भी युवाओं के लिए प्रेरणास्त्रोत हैं।
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए और स्वामी विवेकानंद के विचारों को आत्मसात करने का संकल्प लिया। आयोजन ने युवाओं को एकजुट करने और समाज में सकारात्मक ऊर्जा फैलाने का काम किया।