भागलपुर: युवा दिवस और मकर संक्रांति के अवसर पर वार्ड संख्या 20 के पार्षद नंदिकेश नंदी सानडील द्वारा लाजपत पार्क मैदान में भव्य पतंग महोत्सव का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मनोरंजन के साथ-साथ विभिन्न प्रतियोगिताएं भी आयोजित की गईं, जिसमें बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
पतंग महोत्सव में बच्चों के लिए रेस प्रतियोगिता, युवाओं के लिए 100 मीटर दौड़, महिलाओं और बुजुर्गों के लिए वॉकिंग रेस, तथा युवाओं के लिए पुश-अप और स्किपिंग प्रतियोगिताएं रखी गईं। इन आयोजनों ने पूरे माहौल को ऊर्जा और जोश से भर दिया।
पार्षद नंदीकेश नंदी सानडील ने कहा, “युवा दिवस के इस खास मौके पर बच्चों और युवाओं को मुख्यधारा से जोड़ने के लिए इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। पतंग उड़ाने की परंपरा को जीवंत रखने और सभी वर्गों को एक मंच पर लाने के लिए यह आयोजन किया गया है।”
प्रतियोगिताओं के विजेताओं को भागलपुर की मेयर डॉ. बसुंधरा लाल, डिप्टी मेयर डॉ. सलाउद्दीन हसन और अन्य पार्षदों द्वारा सम्मानित किया गया। सभी बच्चों ने पतंग उड़ाकर कार्यक्रम को सफल बनाया।